Govt. Bilasa Girls P.G. Autonomous College,Bilaspur (C.G)

Affiliated to Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya, Bilaspur
Accredited "B+" By NAAC
NAAC Accredited

प्रवेश सूचना सत्र 2025-26

महाविद्यालय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-26 में नामांकन सूचना
शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.)

स्नातक प्रथम में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्राएं जिन्होंने इस महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है, वे छात्राएं प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर:

दिनांक 10-07-2025 से 14-07-2025 | दोपहर 12:00 बजे तक

संबंधित कक्षा के प्रवेश संयोजक के पास जमा कर सकती हैं।

स्नातक प्रथम सेमेस्टर में निम्नांकित कक्षाओं एवं वर्ग में प्रवेश हेतु दिनाँक 13/07/2025 रात 12:00 बजे तक आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जाता है, इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

  • 1 B.Sc. (Home Science) समस्त वर्ग
  • 2 B.H.Sc. (Fashion Designing) समस्त वर्ग
  • 3 B.H.Sc. (Food Science & Quality Control) समस्त वर्ग
  • 4 B.B.A. समस्त वर्ग
  • 5 B.Com समस्त वर्ग
  • 6 B.Sc. (Biotechnology) समस्त वर्ग
  • 7 D.C.A. समस्त वर्ग
  • 8 B.A. समस्त वर्ग
  • 9 B.C.A. समस्त वर्ग
  • 10 B.Sc. Mathematics समस्त वर्ग
  • 11 B.Sc. Computer Science समस्त वर्ग
  • 12 B.Sc. Microbiology समस्त वर्ग
महत्वपूर्ण सूचना

स्नातक प्रथम एवं द्वितीय सूची में चयनित छात्राएं जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया है, सीट रिक्त होने की स्थिति में दिनांक 11 एवं 12 तारीख को प्रवेश ले सकती है। तत्पश्चात स्नातक प्रथम सेमेस्टर की जिन कक्षाओं में स्थान रिक्त रहेंगे उनमें दिनांक 14/07/2025 को शासन के आरक्षण नियमानुसार विपरीत क्रम में गुणानुक्रम में भरा जावेगा।

कक्षा एवं वर्ग में प्रवेश आवेदनों की संख्या अपर्याप्त होने के कारण अंतिम तिथि: 04.07.25 रात 12:00 बजे तक आवेदन हेतु पोर्टल पुनः खोला गया है। इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

उपलब्ध पाठ्यक्रम:
  • B.A. - ST वर्ग
  • B.Com - SC, ST वर्ग
  • B.Sc. (Microbiology) - SC, ST वर्ग
  • B.Sc. (Biotechnology) - ST वर्ग
  • B.Sc. (Biology) - ST वर्ग
  • B.Sc. (Maths) - ST वर्ग
  • B.Sc. (Computer Science) - समस्त वर्ग
  • B.Sc. (Home Science) - समस्त वर्ग
  • B.H.Sc. (Fashion Designing) - समस्त वर्ग
  • B.H.Sc. (Food Science and Quality Control) - समस्त वर्ग
  • BCA - ST वर्ग
  • BBA - समस्त वर्ग
  • DCA - समस्त वर्ग

ऑनलाइन आवेदन के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाएँ।

26-June-2025 FIRST MERIT LIST U.G. 2025-26

दिनांक 16/06/2025

सूचना सत्र 2025-26 में शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय बिलासपुर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे महाविद्यालय के ऑन-लाइन एडमिशन पोर्टल https://online.bilasagirlscollege.ac.in/ से फार्म भरें।

प्रारंभ तिथि 16.06.2025 अंतिम तिथि 25.06.2025
महत्वपूर्ण एडमिशन पोर्टल दिनांक 16.06.2025 से 25.06.2025 तक खुला रहेगा।

प्रवेश हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र / दस्तावेज़ों की सूची

(List of Required Certificates/Documents for Admission)
  1. प्रवेश आवेदन पत्र की प्रति (निर्धारित स्थान पर हाल ही का फोटो चस्पा कर एवं हस्ताक्षर सहित)
  2. हाई स्कूल (10वीं) की मार्कशीट और प्रमाण पत्र – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  3. इंटरमीडिएट (12वीं) की मार्कशीट और प्रमाण पत्र – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  4. स्थानांतरण प्रमाण पत्र (TC) – मूल प्रति (अनिवार्य) एवं छायाप्रति
  5. चरित्र प्रमाण पत्र – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  6. प्रवजन (Migration) प्रमाण पत्र – केवल मूल प्रति अनिवार्य
  7. जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC आदि – यदि लागू हो) – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  8. आय प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  9. डोमिसाइल / निवास प्रमाण पत्र – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  10. फोटो पहचान पत्र (आधार कार्ड / पैन कार्ड आदि) – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  11. पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (हाल ही की – 2 प्रति)
  12. NCC / NSS / खेलकूद / अन्य उपलब्धि प्रमाण पत्र (यदि हो) – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  13. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) – मूल प्रति एवं छायाप्रति
  14. ABC ID (Academic Bank of Credits ID) – छायाप्रति

(डॉ. एस.आर. कमलेश)

प्राचार्य

शास. बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.)