Govt.Bilasa Girls P.G. Autonomous College,
Bilaspur (C.G)

Affiliated to Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya, Bilaspur

Accredited “B+” By NAAC

महत्वपूर्ण सूचना

सत्र 2023-24 की प्रवेश सूचना

पोर्टल खुलने की तारीख - 03.06.2023

पोर्टल बंद होने की तारीख - 18.06.2023

शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में समस्त स्नातक प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश फॉर्म आमंत्रित किए जाते हैं। छात्राएं विभिन्न पाठ्यक्रम में उपलब्ध सीट तथा फीस का अवलोकन कर प्रवेश फॉर्म भरें।

क्र. विवरण तिथि
1 ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि 03-06-2023
2 ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 18-06-2023
3 महाविद्यालय द्वारा प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 20-06-2023
4 प्रथम चयन सूची अनुसार प्रवेश एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21-06-2023 से 26-06-2023
5 स्थान रिक्त होने की स्थिति में द्वितीय चयन सूची जारी करने एवं चयन सूची अनुसार प्रवेश एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27-06-2023 से 30-06-2023
  1. प्रत्येक वर्ग में पूर्णतः गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा |
  2. पात्रतानुसार छात्राएं महाविद्यालय में अपना प्रवेश सुनिष्चित करने के लिए एक से अधिक संकायों/ विषयों में आवेदन कर सकते है। बी.एस.सी. गृहविज्ञान में सभी छात्राएं आवेदन करने हेतु पात्र है। प्रत्येक कोर्स की अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी अतः आप एक ही यूजर आईडी से एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकती है।
  3. इस बात का ध्यान रखा जाए कि यूजर नेम और पासवर्ड को छात्राएं अपने पास संभाल कर रखें यह अति महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रति वर्ष इसकी आवश्यकता होगी ।
  4. छात्राएं चाहें स्वयं से या साइबर से फॉर्म भरे, फॉर्म का प्रिंट लेकर अच्छी तरह अवलोकन करले और यदि कोई त्रुटि हो तो अपने यूजर नेम पासवर्ड का उपयोग करके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक फॉर्म एडिट करके दुबारा प्रिंट ले लें।
  5. बीए पाठ्यक्रम में विषय का चयन मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेषन के समय किया जाएगा। प्रवेश के समय कला संकाय की छात्राओं को विषय समूह से कोई एक विषय का चयन करना है।
  6. आवेदन पत्र में छात्रा स्वयं का मोबाईल नंबर ही भरे प्रवेश संबंधित समस्त जानकारी OTP आदि, उसी Registered मोबाईल नंबर पर ही प्रेशित की जायेगी।
  7. आवेदन पत्र में छात्रा स्वयं का ईमेल-आईडी ही भरे।
  8. स्नातक पाठयक्रम के साथ छात्राएं डी.सी.ए. (एक वर्षीय पाठयक्रम) कोर्स के लिए भी आवेदन Dual course कर सकती हैं।
  9. व्यवसायिक पाठयक्रम से 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को केवल कला संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी। किन्तु यदि 12वीं में वाणिज्य संकाय के विषयों का अध्ययन किया हो तो उसे वाणिज्य में प्रवेश की पात्रता होगी।
  10. 12वीं में कृषि विषय लेकर अध्ययन की हुए छात्रा को B.Sc. Bio में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
  11. प्रवेश हेतु चयनित छात्राएं सत्यापन हेतु अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र (अपना और अभिभावक के घोषणा पत्र सहित) का प्रिंट समस्त मूल प्रमाणपत्र एवं प्रत्येक की छाया प्रतिलिपि अवश्य लाए।
  12. किसी पाठ्यक्रम में आवेदन के पूर्व उस पाठयक्रम का शुल्क अवश्य देख ले।

प्रवेश संबंधी कोई भी समस्या होने पर निम्नांकित प्राध्यापकों/कर्मचारी एवं निम्न हेल्प डेस्क mail id में मेल करें-

bilasacollegeadmissioninquiry@gmail.com

संकाय प्राध्यापक /कर्मचारी का नाम मोबाइल नंबर
कला डॉ .हेमंत पाल धृतलहरे 9993745833
कला डॉ.पूजा शर्मा 9179194152
वाणिज्य श्रीमती निवृति जेम्स 7697015678
विज्ञान डॉ अर्चना पाटले 7697905138
विज्ञान डॉ. कमेलश ठक्कर 7987555372
गृह विज्ञान डॉ.अर्चना दीक्षित 9755882967

श्री राजकुमार साहू 7987775322

श्रीमती ममता गुप्ता 8349073145