Govt.Bilasa Girls P.G. Autonomous College,
Bilaspur (C.G)

Affiliated to Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya, Bilaspur

Accredited “B+” By NAAC

Instructions for Admission प्रवेश संबंधी निर्देश

महत्वपूर्ण सूचना

सत्र 2023-24 की प्रवेश सूचना


स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर  सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु द्वितीय सूची आज दिनांक 16.08.2023 को जारी की जा रही है। छात्राएं आॅन- लाइन प्रवेश फार्म का प्रिंट आऊट जिसमें एप्लीकेशन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी, स्नातक तीनों वर्षो (सेमेस्टर) की अंक सूची, टीसी, सीसी, निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र, एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेलकूद जो भी लागू हो, आदि) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में सुबहः 1100 बजे से 0230 बजे तक उपस्थित होवें।

         प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 19.08.2023 होगी। पी.जी.डी.सी.ए. हेतु अंतिम तिथि दिनांक 21.08.2023 होगी। प्रवेश के उपरांत छात्राएं शुल्क जमाकर रसीद की प्रतिलिपि संबंधित विषय के प्रवेश संयोजक के पास आवश्य जमा करें ताकि उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके। अन्तिम तिथि के पश्चात द्वितीय सूची स्वमेव निरस्त मानी जाएगी। द्वितीय सूची में स्थान रिक्त होने पर संबंधित स्नातकोत्तर विषय में दिनांक 21.08.2023 को Open counseling द्वारा रिक्त सीटे भरी जावेंगी तथा उसी दिन दोपहर 0300 बजे के पश्चात आरक्षण नियम के अनुसार रिक्त आरक्षित सीटों को विपरित क्रम में गुणानुक्रम से भरा जावेगा। पी.जी.डी.सी.ए. में स्थान रिक्त होने Open counseling दिनांक 22.08.2023  द्वारा रिक्त सीटे भरी जावेंगी तथा उसी दिन दोपहर 0300 बजे के पश्चात आरक्षण नियम के अनुसार रिक्त आरक्षित सीटों को विपरित क्रम में गुणानुक्रम से भरा जावेगा।      छात्राएं प्रवेश लेने के दौरान कोविड से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगें।



स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-24 में निम्नांकित कक्षा एवं वर्ग में प्रवेश आवेदनों की संख्या

अपर्याप्त होने के कारण दिनांक 15.08.2023 रात्रि 12:00 बजे तक पोर्टल आवेदन प्राप्त करने

हेतु खोला जाता है-

 

Exam Name

UR

OBC

ST

SC

1

M.A. ENGLISH (FIRST SEMESTER)

No

No

Yes

No

2

M.Sc. MATHEMATICS (FIRST SEMESTER)

No

No

Yes

No

3

PG Diploma In Yoga Science

Yes

Yes

Yes

Yes

4

M.A. HINDI (FIRST SEMESTER)

Yes

Yes

Yes

Yes

5

M.A. HISTORY (FIRST SEMESTER)

Yes

Yes

Yes

Yes

6

M.A. POLITICAL SCIENCE (FIRST SEMESTER)

Yes

Yes

Yes

Yes

7

M.A. GEOGRAPHY (FIRST SEMESTER)

Yes

Yes

Yes

Yes

8

M.A. PSYCHOLOGY (FIRST SEMESTER)

Yes

Yes

Yes

Yes

9

MA URDU

Yes

Yes

Yes

Yes

10

P.G.Diploma in Guidance and Counseling

Yes

Yes

Yes

Yes

11

Post P.G.diploma in clinical psychology

Yes

Yes

Yes

Yes

12

M.Lib. & I.Sc.(Self Finance)

Yes

Yes

Yes

Yes

13

Onco Nutrition

Yes

Yes

Yes

Yes

14M.A. SANSKRIT (FIRST SEMESTER)
Yes
Yes
Yes
Yes
15B.LIB (I YEAR DEGREE COURSE)
Yes
Yes
Yes
Yes
16M.A. ECONOMICS (FIRST SEMESTER)
Yes
Yes
Yes
Yes



स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर

स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु प्रथम सूची दिनांक 07.08.2023 को जारी की गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 10.08.2023 थी। 

छात्राओं को हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की प्रथम प्रवेष सूची की शुल्क पटाने की अंतिम तिथि को दिनांक 10.08.2023 से बढ़ाकर दिनांक 14.08.2023 किया जाता है। 

छात्राएं ऑन-लाइन प्रवेष फार्म का प्रिंट आऊट जिसमें एप्लीकेषन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी, स्नातक तीनो वर्शो की अंक सूची, टीसी, सीसी, निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद जो भी लागू हो, आदि) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में सुबह 11ः00 बजे से 02ः30 बजे तक उपस्थित होवे



सत्र 2023-24 में शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय बिलासपुर में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेष लेने की इच्छुक छात्राओं को सूचित किया जाता है कि महाविद्यालय का आन-लाइन एडमिषन पोर्टल- (https://online.bilasagirlscollege.ac.in/ )दिनांक 31.07.2023 से 06.08.2023 रात्रि 1200 बजे तक खुला रहेगा।

अतः निर्धारित समय सीमा में अपना आन-लाइन प्रवेष पंजीयन आवेदन फार्म भर कर जमा करें।

प्रवेष चयन सूची दिनांक 07.08.2023 को महाविद्यालय की सूचना पटल एवं वेब साइट पर जारी की जावेगी।

1 प्रवेष पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि 31.07.2023

2 प्रवेष पंजीयन की अंतिम तिथि 06.08.2023

3 महाविद्यालय द्वारा चयन सूची जारी करने की तिथि 07.08.2023

4 प्रथम चयन सूची अनुसार प्रवेष की तिथि 07.08.2023 से 10.08.2023

5 द्वितीय चयन सूची अनुसार प्रवेष की तिथि (स्थान रिक्त होने पर) 11.08.2023 से 13.08.2023

6 सीट रिक्त होने की स्थिति में ओपन काउंसलिंग 14.08.2023

नोट -  उक्त सूचना में यदि कोई संषोधन होता है तो उसे  पृथक से जारी किया जायेगा।

महाविद्यालय में स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-24) में प्रवेश के इच्छुक छात्राओं को सूचित किया जाता है कि निम्नांकित कक्षाओं में सीट रिक्त हैं दिनांक 30.07.2023 को रात्रि 12ः00 बजे तक प्रवेश के लिए आॅन लाइन आवेदन कर सकते ह,ै प्राप्त आॅन लाइन आवेदन के आधार पर (मेरिट बगैर किसी आरक्षण के) तैयार किये जावेगा एवं दिनांक 31.07.2023 को मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जावेगा।

छात्राएं आॅन लाइन फार्म की प्रति एवं आवश्यक अभिलेखो के मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ 31.07.2023 को समय प्रातः 11ः00 बजे प्रवेश प्रभारी/संयोजक से सम्पर्क कर नियमानुसार ले सकते है। दिनांक 31.07.2023 के पश्चात आपका आॅन लाइन आवेदन शून्य माना जावेगा।

1. बी.एससी. होम साईंस

2. बी.एससी. होम साईंस फैशन डिजा.

3. बी.एससी. होम साईंस फूड एवं क्वालिटी कंट्रोल

4. बी.एससी. क्लीनिकल न्यूट्रीशन

5. बी.एससी. फूड एवं क्वालिटी कंट्रोल

6. बी.ए. जे.एम.सी.

7. बी.ए.

8. बेसिक एवं एडवांस फिटनेस, योग

9. बी.एससी. कम्प्यूटर साईंस

10. बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी

11. बी.एससी. माइक्रोबायोलाॅजी

12. बी.सी.ए.

13. डी.सी.ए

14. बी.बी.ए.


सत्र 2023-24 हेतु स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रथम एवं द्वितीय मेरिट सूची की जिन छात्राओं ने प्रवेष नहीं लिया हैं उन्हें दिनांक 19.07.2023 को प्रातः 11.00 से दोपहर 02.30 बजे तक प्रवेष दिया जाएगा

          तत्पश्चात सभी संकायो की रिक्त सीटों को विपरीत क्रम में छ.ग. षासन के प्रवेष नियम का पालन करते हुए गुणानुक्रम से ओपन काऊंसलिंग द्वारा भरा जाएगा।

          अतः प्रवेष हेतु इच्छुक छात्राएं जिन्होने आनलाइन फार्म भरा है वे दिनांक  19.07.2023 को प्रातः 11.00 बजे सभी आवष्यक दस्तावेजों की मूल प्रति तथा छात्राप्रति के साथ संबंधित विभाग में उपस्थित होवें। चयनित छात्राएं दस्तावेज सत्यापन के पष्चात आनलाइन माध्यम से षुल्क जमा करें।

 

          सत्यापन हेतु आवष्यक प्रमाण-पत्रों की सूची निम्नानुसार हैं -

1.       आनलाईन फार्म की प्रति (फार्म पर एप्लीकेषन आईडी होना आवष्यक है)

2.       10वी की मूल अंक सूची एवं छायाप्रति

3.       12वी की मूल अंक सूची एवं छायाप्रति

4.       स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (TC) की मूलप्रति

5.       चरित्र प्रमाण पत्र (CC) की मूलप्रति

6.       प्रवजन (माइग्रेषन) प्रमाण पत्र

7.       जाति प्रमाण पत्र मूलप्रति एवं छायाप्रति (केवल आरक्षित वर्ग के छात्राओं के लिए)

8.       निवास प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति

9.       आमदनी प्रमाण पत्र मूलप्रति एवं छायाप्रति (आवष्यकतानुसार)

10.    NCC/NSS खेलकूद एवं अन्य आवष्यक प्रमाण पत्र

11.    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी/ दिवयांगता प्रमाण पत्र



महाविद्यालय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-24 में निम्नांकित कक्षा एवं वर्ग में प्रवेश आवेदनों की संख्या अपर्याप्त होने के कारण दिनांक 18.07.2023 तक पोर्टल आवेदन प्राप्त करने हेतु खोला जाता है-

क्र. कक्षा वर्ग
1 बी.एससी. होम साईंस समस्त वर्ग
2 बी.एससी. होम साईंस फैशन डिजा. समस्त वर्ग
3 बी.एससी. होम साईंस फूड एवं क्वालिटी कंट्रोल समस्त वर्ग
4 बी.एससी. क्लीनिकल न्यूट्रीशन समस्त वर्ग
5 बी.एससी. फूड एवं क्वालिटी कंट्रोल समस्त वर्ग
6 बी.ए. जे.एम.सी. समस्त वर्ग
7 बी.ए. अजजा वर्ग
8 बी.कॉम प्लेन अजजा वर्ग
9 बी.एससी. कम्प्यूटर साईंस अजजा वर्ग
10 बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी अजजा वर्ग
11 बी.एससी. माइक्रोबायोलाॅजी अजजा वर्ग
12 बी.सी.ए. अजजा वर्ग
13 बी.बी.ए. अजजा वर्ग

शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर की स्नातक पंचम सेमेस्टर एवम्‌ स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की जिन कक्षाओं का परीक्षा परिणाम निकल गया है उनके लिए पोर्टल खोला गया है छात्राएँ रजिस्ट्रेशन कर फॉर्म ऑनलाइन भरेंगे और उस फॉर्म का प्रिंट आउट एवं संबंधित अंकसूची निकालकर अपने संबंधित विषय संयोजक के पास वेरीफाई कराकर ऑनलाइन पेमेंट करेंगे|

स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु द्वितीय सूची आज दिनांक 04.07.2023 को जारी की जाती है। छात्राएं आॅन-लाइन प्रवेश फार्म का प्रिंट आऊट जिसमें एप्लीकेशन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी की अंक सूची, टीसी, सीसी, निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद जो भी लागू हो, आदि) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में सुबह 11ः00 बजे से 02ः30 बजे तक उपस्थित होवे। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 18.07.2023 होगी। प्रवेश के उपरांत छात्राएं शुल्क पटाकर रसीद की प्रतिलिपि संबंधित प्रवेश संयोजक के पास अवश्य जमा करे ताकि उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके। अन्तिम तिथि के पश्चात द्वितीय सूची स्वमेव निरस्त मानी जाएगी। छात्राएं प्रवेश लेने के दौरान कोविड से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।

सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रथम मेरीट प्रवेष सूची की छात्राओं को सूचित किया जाता है कि हायर सेकण्डरी (बारहवी) की अंकसूूची, टी.सी. (स्थानान्तरण प्रमाणपत्र) उनके विद्यालय से समय पर प्राप्त नहीं हो पाने के कारण छात्राओं की हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रथम सेमेस्टर प्रवेष सूची की अंतिम तिथि को दिनांक 30.06.2023 से बढ़ाकर दिनांक 03.07.2023 किया जाता है।

महाविद्यालय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2023-24 में निम्नांकित कक्षा एवं वर्ग में प्रवेश आवेदनों की संख्या अपर्याप्त होने के कारण दिनांक 03.07.2023 तक पोर्टल आवेदन प्राप्त करने हेतु खोला जाता है-

क्र. कक्षा वर्ग
1 बी.एससी. होम साईंस समस्त वर्ग
2 बी.एससी. होम साईंस फैशन डिजा. समस्त वर्ग
3 बी.एससी. होम साईंस फूड एवं क्वालिटी कंट्रोल समस्त वर्ग
4 बी.एससी. क्लीनिकल न्यूट्रीशन समस्त वर्ग
5 बी.एससी. फूड एवं क्वालिटी कंट्रोल समस्त वर्ग
6 बी.ए. जे.एम.सी. समस्त वर्ग
7 बी.ए. अजजा वर्ग
8 बी.काॅम अजजा वर्ग
9 बी.एससी. कम्प्यूटर साईंस अजजा वर्ग

सत्र 2023-24 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के प्रथम मेरीट प्रवेष सूची की छात्राओं को सूचित किया जाता है कि हायर सेकण्डरी (बारहवी) की अंकसूूची, टी.सी. (स्थानान्तरण प्रमाणपत्र) उनके विद्यालय से समय पर प्राप्त नहीं हो पाने के कारण छात्राओं की हो रही असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए प्रथम सेमेस्टर प्रवेष सूची की अंतिम तिथि को दिनांक 26.06.2023 से बढ़ाकर दिनांक 30.06.2023 किया जाता है।

स्नातक प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु प्रथम सूची आज दिनांक 20.06.2023 को जारी की जा रही है। छात्राएं आॅन-लाइन प्रवेश फार्म का प्रिंट आऊट जिसमें एप्लीकेशन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी की अंक सूची, टीसी, सीसी, निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र एनसीसी, एनएसएस, खेलकूद जो भी लागू हो, आदि) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में सुबह 11ः00 बजे से 02ः30 बजे तक उपस्थित होवे। प्रवेश लेने की अंतिम तिथि 26.06.2023 होगी। प्रवेश के उपरांत छात्राएं शुल्क पटाकर रसीद की प्रतिलिपि संबंधित प्रवेश संयोजक के पास अवश्य जमा करे ताकि उनका प्रवेश सुनिश्चित किया जा सके। अन्तिम तिथि के पश्चात प्रथम सूची स्वमेव निरस्त मानी जाएगी। छात्राएं प्रवेश लेने के दौरान कोविड से बचाव के नियमों का कड़ाई से पालन करेंगे।

अभिलेख सत्यापन हेतु कक्ष आबंटन सत्र 2023-24 में बी.ए., बी.काम, बी.एस.सी.,बी.एच.एस-सी., भाग एक (सेमेस्टर प्रथम) में प्रवेश लेने हेतु चयनित छात्राओं के अभिलेखो के सत्यापन हेतु निर्धारित कक्ष निम्नानुसार है-

क्र. कक्षा अभिलेखो का सत्यापन कक्ष
1 BA Ist year अंगे्रजी लैब बरामदा कक्ष क्र.
2 BJMC Ist year हिन्दी विभाग
3 B. Sc. Ist year Bio प्राणीषास्त्र विभाग
4 B.Sc. Biotechnology प्राणीषास्त्र विभाग
5 B.Sc.Microbiology वनस्पतिषास्त्र विभाग
6 B. Sc. Ist year CN& B. Sc. Ist year FQ गृहविज्ञान विभाग
7 B. Sc. Ist year Maths& B. Sc. Ist year C. Sc. भौतिकषास्त्र विभाग
8 B.Sc. (H.Sc.) Ist year& B. Sc. Ist year H.Sc.(FQ) गृहविज्ञान विभाग
9 B.Sc (H.Sc) Fashion Designing गृहविज्ञान विभाग
10 BCA Ist year रसायनषास्त्र विभाग
11 PGDCA कम्प्यूटर विज्ञान विभाग
12 DCA संस्कृत विभाग
13 B. Com. (plain) Ist year& B. Com. (C. Sc.) Ist year वाणिज्य विभाग
14 BBA Ist year वाणिज्य विभाग
15 Basic and Advance Sports Fitness (Certificate Course) & yoga Sc. क्रीड़ा विभाग
16 B.lib. ग्रंथालय

नोट- स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर कक्षाओं प्रवेष संबंधित सत्यापन कार्य विभाग में किया जावेगा।

शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय बिलासपुर छत्तीसगढ़ में समस्त स्नातक प्रथम वर्ष पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु प्रवेश फॉर्म आमंत्रित किए जाते हैं। छात्राएं विभिन्न पाठ्यक्रम में उपलब्ध सीट तथा फीस का अवलोकन कर प्रवेश फॉर्म भरें।

क्र. विवरण तिथि
1 ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन प्रारंभ होने की तिथि 03-06-2023
2 ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 18-06-2023
3 महाविद्यालय द्वारा प्रथम चयन सूची का प्रकाशन 20-06-2023
4 प्रथम चयन सूची अनुसार प्रवेश एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 21-06-2023 से 30-06-2023
5 स्थान रिक्त होने की स्थिति में द्वितीय चयन सूची जारी करने एवं चयन सूची अनुसार प्रवेश एवं शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि
  1. प्रत्येक वर्ग में पूर्णतः गुणानुक्रम के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा |
  2. पात्रतानुसार छात्राएं महाविद्यालय में अपना प्रवेश सुनिष्चित करने के लिए एक से अधिक संकायों/ विषयों में आवेदन कर सकते है। बी.एस.सी. गृहविज्ञान में सभी छात्राएं आवेदन करने हेतु पात्र है। प्रत्येक कोर्स की अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी अतः आप एक ही यूजर आईडी से एक से अधिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकती है।
  3. इस बात का ध्यान रखा जाए कि यूजर नेम और पासवर्ड को छात्राएं अपने पास संभाल कर रखें यह अति महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय में प्रवेश हेतु प्रति वर्ष इसकी आवश्यकता होगी ।
  4. छात्राएं चाहें स्वयं से या साइबर से फॉर्म भरे, फॉर्म का प्रिंट लेकर अच्छी तरह अवलोकन करले और यदि कोई त्रुटि हो तो अपने यूजर नेम पासवर्ड का उपयोग करके फॉर्म भरने की अंतिम तिथि तक फॉर्म एडिट करके दुबारा प्रिंट ले लें।
  5. बीए पाठ्यक्रम में विषय का चयन मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेषन के समय किया जाएगा। प्रवेश के समय कला संकाय की छात्राओं को विषय समूह से कोई एक विषय का चयन करना है।
  6. आवेदन पत्र में छात्रा स्वयं का मोबाईल नंबर ही भरे प्रवेश संबंधित समस्त जानकारी OTP आदि, उसी Registered मोबाईल नंबर पर ही प्रेशित की जायेगी।
  7. आवेदन पत्र में छात्रा स्वयं का ईमेल-आईडी ही भरे।
  8. स्नातक पाठयक्रम के साथ छात्राएं डी.सी.ए. (एक वर्षीय पाठयक्रम) कोर्स के लिए भी आवेदन Dual course कर सकती हैं।
  9. व्यवसायिक पाठयक्रम से 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को केवल कला संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी। किन्तु यदि 12वीं में वाणिज्य संकाय के विषयों का अध्ययन किया हो तो उसे वाणिज्य में प्रवेश की पात्रता होगी।
  10. 12वीं में कृषि विषय लेकर अध्ययन की हुए छात्रा को B.Sc. Bio में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
  11. प्रवेश हेतु चयनित छात्राएं सत्यापन हेतु अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र (अपना और अभिभावक के घोषणा पत्र सहित) का प्रिंट समस्त मूल प्रमाणपत्र एवं प्रत्येक की छाया प्रतिलिपि अवश्य लाए।
  12. किसी पाठ्यक्रम में आवेदन के पूर्व उस पाठयक्रम का शुल्क अवश्य देख ले।

प्रवेश संबंधी कोई भी समस्या होने पर निम्नांकित प्राध्यापकों/कर्मचारी एवं निम्न हेल्प डेस्क mail id में मेल करें-

bilasacollegeadmissioninquiry@gmail.com

संकाय प्राध्यापक /कर्मचारी का नाम मोबाइल नंबर
कला डॉ .हेमंत पाल धृतलहरे 9993745833
कला डॉ.पूजा शर्मा 9179194152
वाणिज्य श्रीमती निवृति जेम्स 7697015678
विज्ञान डॉ अर्चना पाटले 7697905138
विज्ञान डॉ. कमेलश ठक्कर 7987555372
गृह विज्ञान डॉ.अर्चना दीक्षित 9755882967

श्री राजकुमार साहू 7987775322

श्रीमती ममता गुप्ता 8349073145

About College


Govt. Bilasa Girls PG Autonomous College

GOVT. BILASA GIRLS P.G. (AUTO)COLLEGE, BILASPUR was established in the year 1961. The courses run by the college have been duly approved by the University Grants Commission (UGC). The college is affiliated to BILASPUR UNIVERSITY, BILASPUR (C.G.).

The college has adopted UGC-Model Syllabus in different Syllabus and is well suited for NET and various other examinations of National repute.

The disciplined environment, dedicated faculty wide arena of subjects offered make it truly a "Centre of Excellence". Being recognized as the College with Potential for Excellence by the UGC, the college has greater responsibility to undertake in the field of Higher Education. The overall organizational structure, its management, infrastructure, teaching evaluation pattern counselling aspects of our institute were responsible to secure B+ Grade by National Accreditation & Academic Council (NAAC).


Principal's Message


Principal
Govt. Bilasa Girls’ Post Graduate College was established in the year 1961 in the erstwhile state of Madhya Pradesh, now Chhattisgarh, to impart quality higher education to the girls of not only urban but also rural areas of the state. There are eighteen departments in our college in the faculty of Arts, Science, Commerce, Home-Science and Computer Science, offering Under Graduate and Post Graduate courses and PGDCA and DCA courses. Apart from these courses seven Add-on courses are also offered by these departments. To empower the students with computer literacy, we have a well-equipped nodal centre in the college with thirty state of art technology equipped computers and Internet facility. A team of highly-educated and committed teachers, devoted and supportive non-teaching staff and dedicated and disciplined students are the back-bone of the college. We have an excellent central library having more than fifty thousand books and various journals and a well furnished Reading Room for the girls.