निम्नांकित कक्षाओं में प्रवेश हेतु दिनाँक 20/07/2025 रात 12:00 बजे तक आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जाता है, इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय की वेबसाईट मे जाकर ऑनलाईन आवेदन कर सकती है।
ऑनलाइन पंजीयन करवाकर प्रवेश फार्म का प्रिंट आऊट जिसमें एप्लीकेशन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी.) की अंक सूची, टी.सी., सी.सी., निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र, एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेलकूद जो भी लागू हो. आदि), ABC अथवा APAAR ID की छायाप्रति।एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित छाया प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में यथाशीघ्र उपस्थित होवें।
1. सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर जिन कक्षाओं में स्थान रिक्त है उनमे दिनांक 14.07.25 को आरक्षण नियम के अनुसार रिक्त आरक्षित सीटों को विपरित क्रम में गुणानुक्रम से भरा जावेगा। छात्राएं ऑनलाइन प्रवेश फार्म का प्रिंट आऊट जिसमें एप्लीकेशन आई.डी. अंकित हो तथा अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों (10वी, 12वी, स्नातक तीनों वर्षों (सेमेस्टर) की अंक सूची, टीसी, सीसी, निवास, जाति, आमदनी प्रमाण पत्र, एन.सी.सी., एन.एस.एस., खेलकूद जो भी लागू हो. आदि) एवं समस्त प्रमाण पत्रों की स्वयं के द्वारा सत्यापित प्रति के एक सैट के साथ सत्यापन एवं प्रवेश हेतु महाविद्यालय में सुबहः 11:00 बजे तक उपस्थित होवें।
2. डी.सी.ए. में स्थान रिक्त होने पर मेरिट क्रम में दिनांक 15.07.2025 को रिक्त सीटे भरी जावेंगी तथा उसी दिन दोपहर 01:00 बजे के पश्चात आरक्षण नियम के अनुसार रिक्त आरक्षित सीटों को विपरित क्रम में गुणानुक्रम से भरा जावेगा। इस हेतू प्रवेश की इच्छुक छात्राएँ ऑनलाइन प्रवेश फार्म का प्रिंट आऊट आवश्यक अभिलेखो के साथ दिनांक 15.07.2025 को ही 11:00 बजे उपस्थित होवे ।
स्नातक प्रथम में प्रवेश लेने हेतु इच्छुक छात्राएं जिन्होंने इस महाविद्यालय में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन किया है, वे छात्राएं प्रवेश हेतु ऑनलाइन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रति संलग्न कर:
संबंधित कक्षा के प्रवेश संयोजक के पास जमा कर सकती हैं।
स्नातक प्रथम सेमेस्टर में निम्नांकित कक्षाओं एवं वर्ग में प्रवेश हेतु दिनाँक 13/07/2025 रात 12:00 बजे तक आवेदन करने के लिए पोर्टल खोला जाता है, इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
स्नातक प्रथम एवं द्वितीय सूची में चयनित छात्राएं जिन्होंने प्रवेश नहीं लिया है, सीट रिक्त होने की स्थिति में दिनांक 11 एवं 12 तारीख को प्रवेश ले सकती है। तत्पश्चात स्नातक प्रथम सेमेस्टर की जिन कक्षाओं में स्थान रिक्त रहेंगे उनमें दिनांक 14/07/2025 को शासन के आरक्षण नियमानुसार विपरीत क्रम में गुणानुक्रम में भरा जावेगा।
कक्षा एवं वर्ग में प्रवेश आवेदनों की संख्या अपर्याप्त होने के कारण अंतिम तिथि: 04.07.25 रात 12:00 बजे तक आवेदन हेतु पोर्टल पुनः खोला गया है। इच्छुक छात्राएँ महाविद्यालय की वेबसाइट में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
ऑनलाइन आवेदन के लिए महाविद्यालय की वेबसाइट पर जाएँ।
दिनांक 16/06/2025
सूचना सत्र 2025-26 में शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय बिलासपुर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने की इच्छुक छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे महाविद्यालय के ऑन-लाइन एडमिशन पोर्टल https://online.bilasagirlscollege.ac.in/ से फार्म भरें।
(डॉ. एस.आर. कमलेश)
प्राचार्य
शास. बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.)
Established in the year 1961, our college has been a beacon of excellence in women's education.
The courses run by the college have been duly approved by the University Grants Commission (UGC). The college is affiliated to BILASPUR UNIVERSITY, BILASPUR (C.G.).
Govt. Bilasa Girls' Post Graduate College was established in the year 1961 in the erstwhile state of Madhya Pradesh, now Chhattisgarh, to impart quality higher education to the girls of not only urban but also rural areas of the state.
A team of highly-educated and committed teachers, devoted and supportive non-teaching staff and dedicated and disciplined students are the back-bone of the college.